अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, सड़क जाम, हंगामा, लाठी चार्ज

      नालंदा दर्पण (बिहार शरीफ)। नालंदा जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान छह लोगों की जान चली गई। घटना चंडी-छबिलापुर, नालंदा-बिंद, इलाके में हुई।

      चंडी में ट्रक के टक्कर से दो ठेला चालकों की मौत के बाद आक्रोशितों ने हंगामा किया। पुलिस ने लाठियां चटका कर जाम हटाया।

      संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। सारा दिन अस्पताल में परिजनों की चीख पुकार गूंजती रही।

      झरझरिया को रौंदते घऱ में घुसा ट्रक, दो लोगों की मौतः चंडी थाना अंतर्गत माधोपुर बाजार में रविवार की रात तेज गति का ट्रक झरझरिया में टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसा। जिससे मकान ध्वस्त हो गया। घटना में दो झरझरिया सवारों की मौत हो गई।

      मौत से गुस्साए ग्रामीण मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जामकर दिया। हंगामा की सूचना पाकर आई पुलिस जाम हटाने में जुट गई।

      उसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस से बदसलूकी कर दी। जिसके बाद पुलिस बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़-खदेड़कर पीटा। भीड़ तितर-बितर होने से सड़क जाम समाप्त हो गया।

      मृतक चंडी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी श्यामदेव गोप और सुनील कुमार हैं। पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

      दुघर्टना में बाइक सवार बाराती की मौतः सरमेरा थाना क्षेत्र के केनार गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बाराती की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया।

      मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के छतियाना गांव निवासी रंजीत चंद्रवंशी के 33 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई।

      परिजनों ने बताया कि युवक गांव से सरमेरा के वृंदावन बारात जा रहा था। केनार गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

      मजदूरों से भरी मैजिक पलटी, 1 की मौतः बिंद थाना अंतर्गत कथराही मोड़ के समीप रविवार की रात मैजिक वाहन पलट जाने से कोलकाता के एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, सात लोग जख्मी हो गए। सभी मजदूर कोलकाता से पुनपुन जा रहे थे।

      मृतक की पहचान चौबीसपरगना के बंसूती के कोलहाजारा निवासी मोजिवर मोल्लाह के रूप में की गई। जख्मी आयुजीदिन, मोती, ओसिदान, अमुश, सोइदुल, मुजुदिन और आलम को अस्पताल लाया गया।

      सैर पर निकले अधेड़ की कार से कुचलकर मौतः नालंदा थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव के समीप सोमवार को सुबह की सैर पर निकले अधेड़ की कार से कुचलकर मौत हो गई।

      मृतक कपटिया गांव निवासी स्व. प्रसादी महतो के 51 वर्षीय पुत्र अशोक महतो हैं। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।

      बाइक सवार की मौत के बाद जामकर हंगामाः चंडी के धरमपुर के समीप सोमवार की रात ट्रक की चपेट में आने से गौरी बिगहा निवासी सुबोध महतो के पुत्र मनीष कुमार की मौत हो गई।

      जबकि, शत्रुध्न जमादार के पुत्र लल्लू व धनेश जमादार का पुत्र विकास जख्मी हो गया। लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!