अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      हरनौत-नूरसराय इलाके से स्कॉर्पियो, देसी कट्टा, कारतूस समेत 8 सड़क लुटेरे दबोचे गए

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आठ सड़क लुटेरों को दबोच लिया है। नूरसराय में स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ा है। वहीं हरनौत में दो बदमाश पकड़े गये हैं।

      इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस दो दिन पहले व्यवसायियों से हुई लूटपाट का उद्भेदन करने के साथ रेलकर्मियों से लूटपाट के मामले का खुलासा होने का दावा कर रही है।

      खबरों के मुताबिक नूरसराय थाना क्षेत्र के एसएच 78, मुजफ्फरपुर गांव के पास गुरुवार की शाम छह बदमाश पकड़े गये। उनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, सात हजार रुपये व सात मोबाइल बरामद किये गये हैं।

      थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो पर बैठे बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। घेराबंदी कर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।

      लुटेरों की पहचान प्रह्लाद नगर गांव निवासी भरत चौहान, पृथ्वी राज कुमार, दरुआरा-बेलदारी गांव निवासी प्रदीप चौहान, दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव निवासी मंटू कुमार उर्फ साहिल, विकास कुमार, नब्बू उर्फ पप्पू के रूप में की गयी है।

      पूछताछ में इन बदमाशों ने स्वीकार किया है कि वे राहगीरों से लूटपाट करते थे। रविवार को कूट फैक्ट्री के पास दो व्यवसायियों से दो लाख 30 हजार लूटने में भरत व मंटू के साथ दो अन्य लुटेरे शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। भरत का अपराधिक इतिहास है। वह पहले से कई कांडों का आरोपित है।

      वहीं, हरनौत थाना की पुलिस ने लूटपाट के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों में चेरन गांव निवासी आशीष कुमार उर्फ बिट्टू उर्फ टटोलवा व एक किशोर शामिल है।

      सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के अनुसार सात जनवरी को धर्मपुर गांव के पास रेलकर्मी मिथिलेश कुमार मंडल व उनके साथ विनय कुमार से लूटपाट हुई थी। घटना में तीन बदमाश शामिल थे। मिथलेश ने तीन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर करायी थी।

      पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए दोनों मोबाइल व लूटे गये 700 रुपये बरामद कर लिये हैं। तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

       

      सोहसराय स्वर्ण व्यवसायी लूट-हत्याकांड में ‘अनफ्रेंडली पुलिस’ के हाथ अबतक खाली

      बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत

      युगेश्वर मुखिया संघ के अध्यक्ष, मनीमाला उपाध्यक्ष तो महासुंदरी सरपंच संघ के अध्यक्ष, फुलवा उपाध्यक्ष

      सीएम नीतीश को कोरोना पॉजेटिव से मुक्ति के लिए पूजा-हवन-पाठ !

      बिहार शरीफ कोर्ट के एसीजेएम-5 बने जेजेबी के चर्चित जज मानवेंद्र मिश्र

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!