सरकारी वाहन ने बुजुर्ग दुधिया को कुचला, मौत, सड़क जाम

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। हरनौत थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के पास अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग रामचंद्र प्रसाद की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी, जिससे हरनौत-गोनावां मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
मृतक रामचंद्र प्रसाद, अलीपुर गांव के निवासी, सुबह-सुबह साइकिल से पोआरी गांव दूध देने गए थे। वहां से लौटते समय हरनौत-गोनावां मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रहे थे कि तभी हरनौत की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामचंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की चीत्कार और ग्रामीणों का गुस्सा देखते ही बनता था। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। इस दौरान हरनौत-गोनावां मार्ग पर करीब ढाई घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
ग्रामीणों का कहना है कि अलीपुर गांव के पास सड़क का ढलान होने के कारण वाहनों की रफ्तार तेज रहती है। इस वजह से इस इलाके में आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क पर स्पीड ब्रेकर होता, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।
सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को खत्म कराया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पथ निर्माण विभाग की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों की ब्रेकर की मांग को वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









