हिलसा में चोर को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में बीती रात एक चोरी की वारदात ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। चोरी के इरादे से घर में घुसे एक आरोपी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके पहुंचने पर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
घर मालिक इंद्रजीत कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक युवक उनके मकान की छत के रास्ते घर में घुसा। उसने पहले पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती आभूषण चुराए। इसके बाद वह पड़ोस के मकान की छत पर चढ़ा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की तार को दांतों से काटकर नीचे गिरा दिया। उस समय घर के सभी लोग गहरी नींद में थे, और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
अचानक छत पर खट-पट की आवाज सुनकर इंद्रजीत कुमार की नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि एक युवक छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा है। इंद्रजीत ने तुरंत शोर मचाया और उसका पीछा शुरू कर दिया। उनके शोर से आसपास के लोग जाग गए और दर्जनों ग्रामीण चोर के पीछे दौड़ पड़े। गांव के सामूहिक प्रयास से चोर को दबोच लिया गया, हालांकि उसके दो-तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
पकड़े गए चोर ने पूछताछ में अपना नाम रिंटू कुमार बताया और कहा कि वह जहानाबाद जिले के रकशिया गांव का निवासी है। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर आरोपी के दोनों पैर रस्सी से बांध दिए और उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना के बाद जब मकान की तलाशी ली गई, तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी में 50 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन और कान की बाली गायब थी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़कर नीचे गिरा दिया गया था, जिससे ग्रामीणों में और गुस्सा भड़क गया।
हालांकि हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। पकड़े गए आरोपी को पीड़ित मकान मालिक के बेटे ने ही घर बुलाया था। दोनों कथित तौर पर नशा करने के आदी हैं और इस वजह से आरोपी का मकान मालिक के घर आना-जाना था। मकान मालिक को यह रिश्ता पसंद नहीं था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।