थरथरी (नालंदा दर्पण)। थरथरी थाना पुलिस ने पटना पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई कर सर्फ लदे एक लूटी गई पिकअप बरामद करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो भी जब्त हुई है।
पकड़ा गए लुटेरे दीपनगर थाना क्षेत्र के तूंगी गांव निवासी बिंदेश्वर सिंह का पुत्र विपीन कुमार और करायपरसुराय के सांध गांव निवासी भोली यादव का पुत्र सरपंच कुमार उर्फ दीपक, नटाईचक निवासी सूपा सिंह का पुत्र चंद्रिका सिंह और चालक लखाचक निवासी गोरका उर्फ बादे है।
बताया जाता है कि पटना जिला के गौरीचक थाना के बिहटा-सरमेरा पथ पर दिनदहाड़े स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बिहारशरीफ जा रही सर्फ लोड पिकअप लूट लिया। पटना पुलिस से सूचना पाकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में थरथरी पुलिस अलर्ट हो गई।
इसी बीच पमारा रोड पर पिकअप खड़ी थी। वाहन को बदमाश बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने वाहन जब्त कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से पूछताछ के आधार पर नटाईचक से लूटी सर्फ व कॉस्मेटिक सामान बरामद कर लिया गया। और मौके से सूपा सिंह के पुत्र चंद्रिका सिंह को भी पकड़ा गया।
घटना में इस्तेमाल वाहन को बरामद कर चालक लखाचक निवासी गोरका उर्फ बादे को भी गिरफ्तार किया गया। इस घटना में 8 बदमाशों की संलिप्तता सामने आई।
पटना के संपतचक के पीएमजी गोदाम से पिकअप सर्फ व कॉस्मेटिक सामान लोड कर बिहारशरीफ जा रही थी। उसी दौरान बदमाशों ने वाहन लूट लिया। लुटेरों ने चालक का हाथ-पैर बांध, उसे फतुहा थाना इलाके में उतार दिया था।
शांति समिति की बैठक में हेलमेट की चर्चा, थाना से लापता पति ढूंढने की लगाई गुहार
गोपनीय सूत्रों के हवाले से 32 माले नेता-कार्यकर्ताओं को नामजद कर 100 अज्ञात लोगों पर हुआ FIR
सत्ता संरक्षित गुंडों द्वारा बच्ची संग गैंगरेप बाद मर्डर से आक्रोशित मााले ने निकाला विरोध मार्च
घास काटने गई बच्ची पईन में डूबी, सडक जाम, ट्रेन की चपेट से वृद्धा की मौत
राजगीर में 30 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2.0 का शुभारंभ