अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      शांति समिति की बैठक में हेलमेट की चर्चा, थाना से लापता पति ढूंढने की लगाई गुहार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना परिसर में मुहरर्म पर्व को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक में लोगों से कोरोना गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन करते  हुए आपसी भाईचारे से साथ पर्व मनाने अपील की गई, वहीं इस दौरान बिना हेमलेट पहनकर बाइक से चलने वालों से जुर्माना वसूली का मुद्दा छाया रहा।

      Hamlet discussed in peace committee meeting requested the police station to find the missing husband 2इस बौठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने दो टूक कहा कि बिना हेमलेट के चलने वालो से जुर्माना लिया जायेगा और विना ड्राइवर लाइसेंस के वाहन चालन पर रोक लगेगी। इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जायेगा।

      इस मौके पर डीएसपी कृष्ण मुरारी, एसडीओ राधाकांत, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अनुज कमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ, पुलिस इस्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय साहु, वीरेंद्र गोप, प्रेम कुशवाहा, वीरेंद्र गोप, राधेलाल गुप्ता, ईसराइल उर्फ बर्बाद सिंह आदि लोग मौजुद थे।

      थाना से गायब पति का पता लगाने की गुहार

      Hamlet discussed in peace committee meeting requested the police station to find the missing husband 1इसलामपुर थाना के अतासराय गांव से एक युवक का अचानक गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

      पीडित अंजू देवी ने बताया कि उसका पति विकास कुमार को बीते एक अगस्त को किसी ने बुलाकर अपने साथ ले गया था। उसके बाद बाद उसका पति घर नहीं पहुंचा है। आस पास में खोजबीन किया गया गया है। परंतु 14 दिन बीत जाने के बाद भी उसके पति के बारे में पता नहीं चलने पर स्थानीय थाना में सूचना देकर ढूंढने की गुहार लगाई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!