अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      राजद विधायक ने लगाया जनता दरबार, किया जन-समस्याओं का निपटारा

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार अवस्थित वुढानगर सूर्य मंदिर परिसर में स्थानीय राजद विधायक राकेश रौशन द्घारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।

      RJD MLA held public court resolved public problems 1इस जनता दरबार में विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी, जिसे पर विधायक ने अपने स्तर से उन समस्याओं को निपटारा किया, वहीं कुछेक मामलों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से बात कर निष्पादन करवाने के निर्देश दिए।

      इस दरबार में इंदिरा अवास, राशन कार्ड,  वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जमीन विवाद आदि जैसी समस्याएं छाए रहे। विधायक ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

      इस मौके पर प्रखंड राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह, नगर अध्यक्ष सह राजद नेता उपेंद्र  यादव, समाजसेवी मिथिलेश यादव आदि लोग मौजूद थे।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!