अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      सरमेरा के काजीचक गाँव का विजय कुमार बतौर कार्यपालक पदाधिकारी 48 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार में घूसखोर और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज पटना स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को एक ठेकेदार से 48 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

      आरोपी पदाधिकारी विजय कुमार मूल रुप से नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी हैं। वो बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं।

      खबरों के मुताबिक विजय कुमार नामक ठेकेदार शंभू कुमार से बिल क्लियरेंस के एवज में पैसे की उगाही कर रहे थे। स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने पीसी एक्ट 1988 के सेक्शन सात के तहत यह कार्रवाई की है।

      दरअसल बरबीघा नगर परिषद में काम करने वाले ठेकेदार शंभू सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार के द्वारा पैसे मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी। विशेष टीम के द्वारा इस पूरे मामले की जांच की गई।

      जांच में मामला सही पाया गया जिसके बाद निगरानी की विशेष टीम बरबीघा पहुंची और जाल बिछाया गया। जब ठेकेदार द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को पैसे दिया जा रहा था तो विजिलेंस यूनिट ने उन्हें 48 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में स्पेशल विजलेंस यूनिट के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

      स्पेशल विजलेंस यूनिट के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसके बाद उनको बुधवार को पटना के निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

      स्पेशल विजिलेंस यूनिट की नए साल में यह पहली कार्रवाई है। घूसखोरों और भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट, आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी विभाग की लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

      शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होतीः माले विधायक, पुलिस अफसरों की संपति की जांच हो : पप्पु यादव

      सोहसराय जहरीली शराब कांडः अब तक 13 की मौत, 2 हुए अंधे, कई गंभीर

      युवक की गोली मारकर हत्या मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

      अंततः जहरीली शराब से 8 की मौत मामले में सोहसराय थानेदार पर गिरी गाज

      हनुमानगढी मेला में मचा भगदड, रोडेबाजी में थानेदार, दारोगा, पुलिसकर्मी समेत कई जख्मी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!