अन्य
    Friday, May 17, 2024
    अन्य

      शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होतीः माले विधायक, पुलिस अफसरों की संपति की जांच हो : पप्पु यादव

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना के छोटी पहाड़ी ईलाके में जहरीली शराब पीने से हुई दर्जन भर मौतों की सूचना पाकर अरवल के माले विधायक महानंद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं, जन अधिकार पार्टी (जाप) के नेता पप्पू यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

      महानंद सिंह ने कहा- ‘शराबबंदी के नाम पर सिर्फ महादलित लोगों को परेशान किया जाता है। बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में शराब की खेप पकड़ी जाती है। बावजूद सरकार बड़े शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर छोटे लोगों को पकड़कर जेल भेजने का काम करती है।

      उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि जितने थानेदार हैं, डीएसपी है, एसपी हैं, सभी की संपत्ति की जांच की जाए। सभी लोगों ने अवैध रूप से बालू और शराब से अकूत संपत्ति अर्जित की है।’

      वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि ‘जिला प्रशासन मृतकों का आंकड़ा छुपाने में जुटी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा के हरनौत में शराब मिल रही है। शराब की होम डिलीवरी हो रही है और सीएम साहब शराबबंदी का ढिढोंरा पीट रहे हैं।

      उन्होंने कहा कि आज आंकड़ा छुपाया जा रहा है। कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदल दिया जाएगा। ताकि किसी भी मृत व्यक्ति में जहरीली शराब पीने की पुष्टि न हो सके।

      उन्होने कहा कि आज 6 लाख से अधिक बेकसूर लोग शराब मामले में जेल में बंद हैं।’ उन्होंने मृतक के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की और 10-10 हजार सभी के बैंक अकाउंट में डालने की बात कही।

      सोहसराय जहरीली शराब कांडः अब तक 13 की मौत, 2 हुए अंधे, कई गंभीर

      युवक की गोली मारकर हत्या मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

      अंततः जहरीली शराब से 8 की मौत मामले में सोहसराय थानेदार पर गिरी गाज

      हनुमानगढी मेला में मचा भगदड, रोडेबाजी में थानेदार, दारोगा, पुलिसकर्मी समेत कई जख्मी

      नालंदा में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!