अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाया गया

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। चाचा नेहरू का सन्देश, सबसे आगे अपना देश, आदित्य राज कक्षा 04, हम बच्चों का संकल्प, भारत का न हो कोई विकल्प, सुभम पटेल कक्षा 03, खूब पढ़ेंगे, खूब लिखेंगे, भारत का भविष्य बदलेंगे, लाइबा प्रवीण, मीजा प्रवीण जैसे विचारों के साथ स्थानीय संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।

      The birth anniversary of the first Prime Minister Jawaharlal Nehru was celebrated as Childrens Dayइस अवसर पर बच्चों ने अपने प्यारे चाचा नेहरू की चावल, बुरादा व कलर से चित्र बनाकर उन्हें न सिर्फ स्मरण किया, बल्कि उनके अमूल्य योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया।

      इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका ज्योति पटेल ने छात्र छात्राओं को उपहार स्वरूप पेंसिल,कलम, इरेजर, बिस्किट, टॉफी देकर सम्मानित किया।इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को निदेशिका बबिता कुमारी ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन से कर्म की प्रेरणा लेते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।

      शिक्षिका जूही पटेल ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन पथ को कर्मपथ मानकर राष्ट्र निर्माण में सदैव क्रियाशील रहने की अपील की।

      इस उपरांत छात्र छात्राओं मे अदिति सरस्वती अनुराधा कुमारी ने चावल के दानों से, विष्णु कुमार, अन्नपूर्णा लक्ष्मी, मिजा प्रवीण ने चमकीले रंग से तो अन्य छात्रों ने रंगो से आपने प्रिय चाचा नेहरू की तस्वीर बनाकर स्मरण किया। इस मौके पर स्कुल संचालक मुरारी प्रसाद आदि मौजूद थे।

      इधर कांग्रेसियों ने कार्यालय में स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू का जयंती मनाया, इस मौके पर पार्टी के प्रभारी अध्यक्ष शर्वेश कुमार, अनुज कुमार, आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!