Saturday, March 15, 2025
अन्य

वाहन चेकिंग के दौरान 6 एटीएम, 1 मोबाइल और 4.62 लाख नकद समेत एक साइबर ठग धराया

अस्थावां (नालंदा दर्पण)।  अस्थावां थाना पुलिस ने सोयवापर के पास वाहन चेकिंग के दौरान 6 एटीएम, 1 मोबाइल एवं नकद के साथ एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अस्थावा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साईबर ठग मोटरसाइकिल से बिहार शरीफ से बरबिघा जा रहा है।

सूचना उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हए वाहन चेकिंग किया गया और इस दौरान इस साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग एवं उसके वाहन की तलाशी के दौरान छह एटीएम, एक मोबाइल एवं 4 लाख 62 हजार रूपये बरामद किया गया है।

गिरफ्तार साइबर ठग की पहचान बरबीघा निवासी करण कुमार के रूप में की गयी है। जिसके विरूद प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

संबंधित खबर

error: Content is protected !!