29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    राजगीर नगर की एक महिला पार्षद ने उकेरी अपनी पीड़ा- हम प्रशस्ति पत्र लेने के हकदार नहीं हैं, क्योंकि….

    नालंदा दर्पण डेस्क। राजगीर नगर परिषद के वार्ड संख्या-21 से निवार्चित पार्षद चंद्रवंशी सविता कुमारी सोशल मीडिया (राजगीर मंच व्हाट्स्एप्प ग्रुप) पर जो अपनी भावनाएं रखी हैं, वह हर एक की अंतरात्मा झकझोरने वाली है।

    उन्होंने दो टूक लिखा है कि हम प्रशस्ति पत्र लेने के हकदार नहीं हैं, क्योंकि….

    👉बैतरणी नदी के उड़ाही की जगह प्लास्टिक बिछा दी गई हम चुप रहे !

    👉सरस्वती नदी को बर्बाद कर दिया गया ,हम चुप रहे !

    👉मूत्रालयों पर लगा हुआ ताला हम नहीं खुला सके ,हम चुप रहे !

    👉वेंडिंग जोन में बसी दुकान हटा करके बाहर की दुकानों को सजा दिया गया,हम चुप रहे !

    👉मेला सैरात की जमीन