अन्य
    Thursday, March 27, 2025
    अन्य

      विवाहिता ने लगाई फांसी, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के भुई गांव में परिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

      वहीं विवाहिता के परिजनों का आरोप है की पति कमलेश चौधरी के द्वारा विवाहिता चंपा देवी की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया।

      गौरतलब है कि भुई गांव निवासी चंपा देवी की शादी इसलामपुर के हरवंशपुर निवासी कमलेश चौधरी से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे भी हुए, लेकिन पति को पैसे की लालच कम नहीं हुए और अक्सर रुपए मांगने को लेकर अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता था।

      परिजनों का यह भी कहना है कि विवाहिता ने जब आत्महत्या किया तो उसका शव बेड के नीचे कैसे आ गया।

      वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!