करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनपुरा गांव में एक पुरानी रंजिश के कारण अधेड़ की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बीती रात यह घटना उस समय हुई, जब खनपुरा गांव में बहौदी बिगहा निवासी स्वर्गीय इंद्रदेव प्रसाद के बेटे रविंद्र यादव उर्फ छोटे यादव (56) खेत पटवन का काम करने गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
रविंद्र यादव के भतीजे ने बताया कि रविंद्र का गांव के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। जब वह खेत में काम कर रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे लालदहिन यादव और उसके 5-6 साथियों ने उन पर हमला कर दिया। पहले कहासुनी हुई, लेकिन विवाद बढ़ने पर इन बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रविंद्र यादव के सिर पर गंभीर चोटें आईं। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
उसके बाद घटनास्थल पर शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग जुटे और तुरंत जख्मी रविंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही चिकसौरा और करायपरसुराय थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी।
चिकसौरा थानाध्यक्ष बब्बन कुमार के अनुसार यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लालदहिन यादव समेत सात लोगों को इस हत्या के मामले में आरोपित किया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि अन्य की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी लालदहिन यादव पहले से ही एक आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति रहा है और उस पर सीसीए (क्रिमिनल कंट्रोल एक्ट) के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। रविंद्र यादव के परिजन इस दुखद घटना से बेहद आहत हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
- राजगीर के बंगालीपाड़ा में बड़ा कांड, पुलिस ने रेस्क्यू कर 79 बंधक युवाओं को छुड़ाया
- सभी सरकारी अस्पतालों में तत्काल रोगी कल्याण समिति गठित करने का आदेश
- इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, दिल्ली में हुई शादी, नालंदा में मिला धोखा, जांच में जुटी पुलिस
- बच्चों की पढ़ाई को कविता और खेल से जोड़ेगी सरकार
- बिहार सरकार ने जारी किए नए भूमि सर्वे निर्देश, जानें खतियान कितना जरूरी