Home अपराध इसलामपुर बाजार में बदमाशों की गोलीबारी में एक युवक जख्मी, जाँच में...

इसलामपुर बाजार में बदमाशों की गोलीबारी में एक युवक जख्मी, जाँच में जुटी पुलिस

0

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के इसलामपुर-पटना मुख्य मार्ग पर जाको मार्केट के पास बदमाशों ने आपसी रंजिश में अचानक अंधाधुन गोलीबारी करना शुरु कर दिया। जिससे गोली लगने से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया।

लोगो ने बताया कि एक चाय की दुकान पर युवक खड़ा था कि अचानक दुकान के बगल से बदमाशो ने गोलीबारी करना शुरु कर दिया। जिसके दौरान आस पास मे दहशत का महौल बन गया।

वहीं चाय की दुकान पर खडा शशांक कुमार नामक एक युवक को गोली लग गया। जिससे वह युवक घायल होकर दुकान की जमीन पर गिर पड़ा। उधर सारे बदमाश कटृटा लहराते हुए भागने में सफल रहे।

सुचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। उसके पूर्व घायल युवक को उसके सहयोगी साथ लेकर चलते बने। इस कारण घायल युवक और बदमाशों के बारे मे खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मुख्यमंत्री के गृह जिला में ठीक गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि संविधान निर्माता डॉ. अंबेदकर की प्रतिमा चुराई

चंडी के खंडहरनुमा ‘कर्पूरी भवन’ के जीर्णोद्धार के लिए आरटीआई कार्यकर्ता ने सीएम-डीएम को पत्र लिखा

एक बदकिस्मत इमारत बन कर रह गई चंडी का कर्पूरी भवन !

अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल, किसान के घर 8 लाख की भीषण डकैती

पान समाज की ओर से चंडी प्रखंड प्रमुख का किया गया अभिनंदन

error: Content is protected !!
Exit mobile version