Home गिरियक गिरियक थाना क्षेत्र में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

गिरियक थाना क्षेत्र में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

0
Cyber ​​fraud gang busted in Giriak police station area, two arrested

गिरियक (नालंदा दर्पण)। गिरियक थाना क्षेत्र में पुलिस ने आदित्य बिड़ला कैपिटल फाइनेंस कंपनी और फेसबुक के माध्यम से विज्ञापन दिखाकर भोले-भाले लोगों को लाखों रुपये की ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कोयरी बिगहा निवासी मंटू कुमार पिता इंद्रदेव प्रसाद और नीतीश कुमार पिता बीरबल प्रसाद के रुप में हुई है।

इस मामले को लेकर नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गिरियक थानाध्यक्ष की टीम ने एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। जिसने सघन अभियान चलाकर कोयरी बिगहा के दक्षिण मरकटा बाधार इलाके में यह सफलता पाई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ठगी में प्रयुक्त 05 एंड्रॉयड मोबाइल, ठगी का विवरण लिखा एक नोटबुक, 2.15 लाख रुपये नगद, आंध्र बैंक का डेबिट कार्ड, बैंक ऑफ इंडिया का वीज़ा कार्ड और यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड बरामद किया गया है।

साइबर पुलिस पोर्टल पर जांच के दौरान बरामद मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ठगी से संबंधित कई शिकायतें दर्ज पाई गईं। पुलिस गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version