एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। Accident due to rain: एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडी बिगघा गांव में रुक-रुककर हुई बारिश के बीच मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दादी और पोता की अकाल मौत हो गई। मृतकों में डोमन मोची की 60 वर्षीय मां सोना देवी और 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल है।
ग्रमीणों के अनुसार छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के दौड़े तो देख कि दादी और पोता मलब के नीचे दबे पड़े हैं। फिर लोगों ने मलबा हटाया तो पाया कि पोती की मौत हो चुकी है और दादी गंभीर रुप से जख्मी है। जिसे अत्यंत नाजुक हालात में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से फौरन हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
पीड़ित डोमन मोची ने बताया कि रात को काफी गर्मी थी। जब सुबह आसमान हल्का साफ हुआ और तेज हवा की वजह से ठंड महसूस हुई तो दादी और पोता घर के दरवाजा पर आकर बैठ गए। उसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान घर का छज्जा दोनों के उपर गिर गया और दोनों उसके मलवे के नीचे दब गए।
बकौल डोमन मोची, उसके बाद छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मलबे में दबे दादी और पोता को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसके पुत्र की मौत हो गई थी और उसकी मां गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जिसे ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले गए, जहां थोड़ी देर बाद ही ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
- Operation Satark: 15 नग शराब के साथ हटिया रेलवे स्टेशन पर हिलसा का युवा तस्कर गिरफ्तार
- Gabber is Back : लंबी छुट्टी बाद दिल्ली से पटना लौटे KK पाठक, सरकार की बढ़ी धड़कन
- BPSC TRE-3.0 अध्यापक बहाली पुनर्परीक्षा का डेटशीट जारी, जाने कब किस विषय की होगी परीक्षा
- Three-day Principals’ Conference: केंद्रीय विद्यालय लौटाएगा राष्ट्र का स्वर्णिम गौरव
- NEET paper leak case: सरगना संजीव मुखिया, मनीष और आशुतोष के घर पहुंची सीबीआई