Home एकंगरसराय Accident due to rain: मकान का छज्जा गिरा, दादी और पोता की...

Accident due to rain: मकान का छज्जा गिरा, दादी और पोता की दबकर मौत

0
Accident due to rain The balcony of the house collapsed, grandmother and grandson died under the debris

एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। Accident due to rain: एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडी बिगघा गांव में रुक-रुककर हुई बारिश के बीच मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दादी और पोता की अकाल मौत हो गई। मृतकों में डोमन मोची की 60 वर्षीय मां सोना देवी और 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल है।

ग्रमीणों के अनुसार छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के दौड़े तो देख कि दादी और पोता मलब के नीचे दबे पड़े हैं। फिर लोगों ने मलबा हटाया तो पाया कि पोती की मौत हो चुकी है और दादी गंभीर रुप से जख्मी है। जिसे अत्यंत नाजुक हालात में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से फौरन हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

पीड़ित डोमन मोची ने बताया कि रात को काफी गर्मी थी। जब सुबह आसमान हल्का साफ हुआ और तेज हवा की वजह से ठंड महसूस हुई तो दादी और पोता घर के दरवाजा पर आकर बैठ गए। उसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान घर का छज्जा दोनों के उपर गिर गया और दोनों उसके मलवे के नीचे दब गए।

बकौल डोमन मोची, उसके बाद छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मलबे में दबे दादी और पोता को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसके पुत्र की मौत हो गई थी और उसकी मां गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जिसे ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले गए, जहां थोड़ी देर बाद ही ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version