बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार सरकार के मंत्री एवं नालंदा विधायक श्रवण कुमार के पत्र (Action) के आलोक में नालंदा जिला पदाधिकारी (डीएम) ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से विभागीय कार्यालय में कार्यरत एक निम्नवर्गीय लिपिक के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।
डीएम ने डीईओ को प्रेषित पत्र में लिखा है कि श्री श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिनांक 11.05.2022 को पत्र प्राप्त हुये हैं। पत्र के साथ श्री संजय कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष, जनता दल यू, प्रखण्ड बिहारशरीफ का आवेदन पत्र संलग्न किया गया है।
उस आवेदन में उल्लेखित किया गया है कि जिला शिक्षा कार्यालय में पदास्थापित निम्नवर्गीय लिपिक अमित कुमार तिवारी पिछले 7 वर्षों से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित संचिका का निष्पादन कर रहे हैं, जिसमें मृतक कर्मी के आश्रित से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की मिलीभगत से मोटी रकम की जबरदस्ती वसुली की जाती है।
साथ ही एक लम्बे अरसे से एक ही टेबुल पर कार्यरत रहने के कारण उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित एवं उनके विरूद्ध विभागीय स्तर से यथोचित कार्रवाई किया जाने की मांग की गई है।
डीएम ने डीईओ को संलग्न पत्र एवं आवेदन पत्र में अंकित तथ्यों की जाँच कर कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
- Fraud Cases: फर्जी हस्ताक्षर से चल रहा है बिहारशरीफ का सीटी अल्ट्रासाउंड सेंटर
- NEET paper leak: पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया का करीबी एकंगरसराय से धराया
- Amrapali Training Center: अब नवोदित कलाकारों को मिलेगा जिलास्तरीय प्रशिक्षण
- Nalanda University Admission: जानें नालंदा विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम और नामांकन की प्रक्रिया
- Murder: पइन में यूं फेंका मिला अज्ञात गर्भवती का शव, जांच में जुटी पुलिस