बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अभिषेक पलासिया ने रहुई प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के साथ हीं बाल विकास, कृषि एवं मनरेगा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जांच के क्रम में प्रखंड स्तरीय सात पदाधिकारी सहित 30 कर्मी अनुपस्थित पाये गये।
दिलचस्प बात तो यह रही कि नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार भी अनुपस्थित रहे। वहीं अंचलाधिकारी मनोज कुमार, ब्लॉक स्टैटिक ऑफिसर सुमन कुमार, मनरेगा पीओ अबुल कलाम, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहुई भी अपनी ड्यूटी से फरार मिले।
एसडीओ ने गायब रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है और अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। 24 घंटे में जवाब मांगा है और स्पष्ट कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
एसडीओ सुबह साढ़े 10 बजे रहुई प्रखंड कार्यालय पहुंच गये लेकिन इतना समय के बाद भी अधिकारी और कर्मी गायब थे। अनुमंडल पदाधिकारी द्वार जांच में अन्य कर्मों जो गायब मिले, उनमें पीटीएस शशि रंजन, अविनाश कुमार भारती, मनरेगा के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सुरेंद्र कुमार, सीडीपीओ कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका कुमारी मीरा, शैलजा कुमारी, अभिलाषा रानी, कुमारी संध्या, अनीता सिन्हा, सांख्यिकी सहायक विनय कुमार सिंह, राजा आडिल, परियोजना प्रबंधक नीती कुमार, कृषि कार्यालय के लेखापाल राजश्री, कार्यपालक सहायक ऋषि कपूर, रोशनी कुमारी, प्रकाश मणी, प्रखंड कार्यालय के लिपिक धनंजय कुमार, समन्वयक श्वेता कुमारी, ओडीएफ के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट लकी कुमार, अंचल के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट रामानंद कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर नटवरलाल अनुपस्थित थे और इन सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को दबोचा