Home नालंदा सरकारी शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट तैयार

सरकारी शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट तैयार

Draft of proposed policy for transfer-posting of government teachers is ready

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। इस पर शिक्षा विभाग की मुहर लगने के बाद संबंधित नियमावलियों में संशोधन होगा। उसके बाद स्थानांतरण पदस्थापन की नयी नीति पर अमल होगा।

इसी नीति के तहत पहली सक्षमता परीक्षा पास 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग विशिष्ट शिक्षक के रूप में होगी। हालांकि, इसके लिए पहली सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग एक अगस्त से ही हर जिले में जिला स्तर पर शुरू होने वाली है।

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट शिक्षा विभाग की कमेटी ने तैयार किया है। शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली इस कमेटी के सदस्य बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक हैं। फिलहाल शिक्षा सचिव ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक के भी प्रभार में हैं।

कमेटी को शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन के साथ ही सेवाकाल में मृत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकम्पा पर नियुक्ति, सरकारी स्कूलों के संचालन हेतु समय- सारणी एवं बिहार शिक्षा सेवा के प्रशासनिक उप संवर्ग के पुनर्गठन के मामले में भी नीति तय करते हुए अपनी अनुशंसाएं शिक्षा विभाग को सौंपी जानी है।

खबरों के अनुसार सेवाकाल में मृत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकम्पा पर नियुक्ति से संबंधित प्रस्तावित नीति का भी ड्राफ्ट तैयार है। कमेटी सरकारी स्कूलों के संचालन हेतु प्रस्तावित समय-सारणी भी तय कर चुकी है।

बता दें कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार विधानसभा सदन में यह कह चुके हैं कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न चार बजे तक चलेंगे। सदन में उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों के पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न चार बजे तक संचालन के आदेश जल्द जारी होंगे।

उल्लेखनीय है कि गत एक जुलाई से सरकारी स्कूल पूर्वाह्न नौ बजे से चल रहे हैं। मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं के बच्चों को छोड़ बाकी सभी छात्र-छात्राओं की छुट्टी अपराह्न 3.15 बजे हो रही है। अपराह्न 3.15 से चार बजे तक मिशन दक्ष की कक्षाओं के साथ ही विशेष कक्षाएं चल रही हैं। स्कूलों के संचालन का समय भी बदलेगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version