Home अस्थावां बेटा के साथ दवा लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग की गोली मारकर...

बेटा के साथ दवा लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

0
An old man returning home with his son after taking medicine was shot dead
An old man returning home with his son after taking medicine was shot dead

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत संदा पुल के पास आज सोमवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। 60 वर्षीय इंदल पासवान की घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। धरहरा गांव निवासी इंदल पासवान अपने बेटे रंजीत पासवान के साथ दवा लेकर घर लौट रहे थे। जब इस वारदात को अंजाम दिया गया।

घात लगाकर बैठे बदमाशों ने घेराः मृतक के बेटे रंजीत पासवान ने बताया कि वे पिता के साथ बाइक से गांव जा रहे थे। तभी संदा पुल के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने इंदल पासवान पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पतालः घटना के बाद रंजीत और स्थानीय लोग इंदल पासवान को तुरंत सदर अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जमीन विवाद के चलते हत्या का आरोपः रंजीत पासवान ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों से बहस हुई थी। इस मामले में अस्थावां थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। रंजीत का कहना है कि बदमाश उसी विवाद की रंजिश में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने एक हमलावर की पहचान भी की है।

पुलिस की कार्रवाई जारीः अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

इलाके में दहशत और सुरक्षा पर सवालः इस हत्या ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जाहिर की है। प्रशासन पर भी दबाव है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version