बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत संदा पुल के पास आज सोमवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। 60 वर्षीय इंदल पासवान की घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। धरहरा गांव निवासी इंदल पासवान अपने बेटे रंजीत पासवान के साथ दवा लेकर घर लौट रहे थे। जब इस वारदात को अंजाम दिया गया।
घात लगाकर बैठे बदमाशों ने घेराः मृतक के बेटे रंजीत पासवान ने बताया कि वे पिता के साथ बाइक से गांव जा रहे थे। तभी संदा पुल के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने इंदल पासवान पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पतालः घटना के बाद रंजीत और स्थानीय लोग इंदल पासवान को तुरंत सदर अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जमीन विवाद के चलते हत्या का आरोपः रंजीत पासवान ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों से बहस हुई थी। इस मामले में अस्थावां थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। रंजीत का कहना है कि बदमाश उसी विवाद की रंजिश में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने एक हमलावर की पहचान भी की है।
पुलिस की कार्रवाई जारीः अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
इलाके में दहशत और सुरक्षा पर सवालः इस हत्या ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जाहिर की है। प्रशासन पर भी दबाव है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे।
- बिहार राज्य खाद्य निगम के श्रमिकों की हड़ताल से जन वितरण व्यवस्था प्रभावित
- CHO बहाली परीक्षा रद्दः बिहार में सॉल्वर गैंग का फिर सामने आया बड़ा कारनामा, अब तक 37 गिरफ्तार
- नूरसराय डायट में माध्यमिक शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ
- बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती: अब तक नालंदा के 9 अभ्यर्थी समेत 21 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले
- अब रोज चलेगी राजगीर-गुरपा और पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल ट्रेन