Home छबिलापुर नगरनौसा से चोरी की अपाची बाइक लावारिस हालात में छबिलापुर से बरामद

नगरनौसा से चोरी की अपाची बाइक लावारिस हालात में छबिलापुर से बरामद

0

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड संख्या- 31/23 में चोरी गये अपाची मोटरसाईकिल गाड़ी नम्बर- BR-21AA-2635 को छबिलापुर थाना के सहयोग से बरामद किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष नगरनौसा थाना के द्वारा बताया गया कि उक्त अपाची मोटरसाईकिल को लावारिस अवस्था में छबिलापुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है, जिसे विधिवत जप्त कर नगरनौसा थाना लाया गया है। इस संबंध में वादी को सूचना दी जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version