बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजयपुर गांव में बीती शाम मामूली 300 रुपए के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय बिलेट मिस्त्री का पुत्र सदन मिस्त्री (55) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मृतक के बेटे राकेश कुमार के अनुसार बीते शाम को सदन मिस्त्री और गांव के ही संतोष यादव के बीच 300 रुपये को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद को शांत करा दिया गया था और यह तय हुआ कि छठ पूजा के बाद रुपये लौटा दिए जाएंगे। लेकिन संतोष यादव इस बात को लेकर रंजिश में था और कुछ देर बाद शराब के नशे में धुत होकर अपने सहयोगियों के साथ वापस आया। इस बार बात बिगड़ गई और उन्होंने सदन मिस्त्री और उनके परिवार पर हमला कर दिया।
इस हमले में सदन मिस्त्री समेत उनके परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सदन मिस्त्री ने दम तोड़ दिया।
फिलहाल नूरसराय थाना पुलिस मृतक के शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के बेटे राकेश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस हत्या ने गांव में भय और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मामूली रकम को लेकर किसी की जान लेना बेहद दुखद है। यह घटना दिखाती है कि किस प्रकार छोटी-छोटी बातों का नशे और हिंसा के चलते बड़ा अंजाम हो सकता है और कैसे समाज में संयम और समझदारी की कमी कई बार त्रासदी का कारण बन जाती है।
- निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को लगाई फटकार
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान