बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, पिता-पुत्र की ट्रेन की चपेट से मौत

Tragic accident at Biharsharif railway station, father and son died after being hit by a train
Tragic accident at Biharsharif railway station, father and son died after being hit by a train

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर आज शुक्रवार की देर शाम एक बड़ादर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पिता और पुत्र की जान चली गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय पिंटू कुमार और उनके ढाई वर्षीय पुत्र आरभ कुमार के रुप में हुई है, जो बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा डीह गांव के निवासी थे।

घटना तब हुई जब पिंटू कुमार अपने बीमार पुत्र आरभ को इलाज के लिए पटना ले जाने के लिए अपनी पत्नी खुशबू कुमारी के साथ बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि आरभ लंबे समय से बुखार से पीड़ित था और उसे दिखाने के लिए पटना के ननिहाल ले जाया जा रहा था। जैसे ही वे रेलवे ट्रैक के पास से स्टेशन की ओर जा रहे थे कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन के झटके से पिता-पुत्र ट्रैक पर गिर पड़े। जिससे उनकी मौके पर ही गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायल पिता-पुत्र को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि पिंटू अपने बेटे को पटना में बेहतर इलाज के लिए ले जा रहे थे। लेकिन रेलवे ट्रैक के पास हादसा हो गया। इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.