इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड के आस पास के इलाकों में पंचायत चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की चहलकदमी तेज हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि कुछ पंचायत में चुनाव लड़ने वाले अपने सतरंजबाजों से क्षेत्र भ्रमण करवाने में जुट गए हैं। ताकि उन वदमाशों की दहशत के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगा सकें।
यह वजह है कि कहीं पर वदमाशों द्घारा दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है तो कहीं अन्य अप्रिय घटना में वृद्घि हो रही है।
इसी माह मे गैस पहुंचाने जा रहे दो कर्मियो से बाइक सवार बदमाशों ने नगद समेत मोबाईल लुट लिए। फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और उधर बदमाश लोग बिल्कुल बेखौफ होकर क्षेत्र भ्रमण कर रहा है।
यहाँ वदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उनके द्वारा दिन के उजाले मे देशी कट्टा लहराया जाने की सनसनीखेज तस्वीरें की तरह चारो तरफ वायरल हो रही है। चुनाव से पहले बदमाशों क्षेत्र में इस तरह से बिचरण एक अलग भय का माहौल बना दिया है।
आम लोगों का मानना है कि पुलिस द्वारा इस तरह के मामलों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण ही पंचायत चुनाव के पहले बदमाश लोग इतने बेखौफ हो चले हैं।
-
महज सोने की चेन के लिए बाढ़ के व्यवसायी की बिंद में गोली मार कर दी हत्या !
-
उड़ता विकासः जल नल योजना की टूटी टंकी पर सब्जी की लत्ती और सुखता गीला कपड़ा
-
27 सितंबर को किसान संगठनों के भारत बंद को सफल बनाने हेतु भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन
-
“अनुसंधान में इस तरह का हास्यास्पद फर्जीबाड़ा करने वाला चंडी थानेदार 48 घंटे के भीतर हाजिर हो”
-
नगरनौसा प्रखंड-अंचल भवन की शिखर सीढ़ी पर देखिए अजूबा, बिन रोपे यूँ लहलाए पीपल वृक्ष