अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      मुखिया ‘बाबू साहब’ के प्रयास से यूँ गुलजार हुई नगरनौसा बाजार की गलियाँ

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय-पंचायत एक बड़ा ग्रामीण बाजार है। यहां की तंग गलियों और उस पर बहते गंदे पानी में लोगों का कभी चलना दुश्वार था, लेकिन आज यह काफी गुलजार दिख रही है।

      Due to the efforts of Mukhiya Babu Saheb the streets of Nagarnausa Bazar were buzzing like this 11यह सब नगरनौसा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद उर्फ बाबू साहब के द्वारा बीते 5 वर्षों के दौरान किए गए अथक प्रयास से संभव हो पाया है।

      उनके द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र में धड़ल्ले से हुए विकास के कार्य ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

      पंचायत से इतर दूर-दराज के गांवों से बाजार आने वाले लोग भी मुखिया की जमकर तारीफ करते हैं।

      उनका कहना है कि नगरनौसा बाजार में पहले नाली फांद-फांद के आना-जाना पड़ता था, लेकिन अब यहाँ नाली निर्माण के साथ ढलाई कार्य हो जाने से सबको बड़ी राहत मिली है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!