अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      भारत बंद का नगरनौसा में दिखा व्यापक असर, रामघाट में भी उमड़े किसान

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण )।  तीन कृषि कानून को लेकर संजयुक्त किसान मोर्च के आह्वान पर बुलाए गए भारतबंद का असर नगरनौसा में भी देखने को मिला।

      नगरनौसा बस स्टैंड एनएच 431 के पास सुबह आठ बजे ही महागठबंधन के नेताओं ने सड़क जाम किया। वहीं रामघाट बस स्टैंड के पास बिहार कृषि परिवार नालंदा के सदस्यों ने सड़क जाम कर भारत बंद का समर्थन किया।

      बता दें कि बंद की सूचना लोगों तक लगातार पहुँचाया जाता रहा। 26 सितंबर को नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को बंद का सूचना दिया गया था। 27 सितंबर को पूर्ण बंद रहने के लिए रामघाट में किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहाँ गर्मी में भी लोग भारत बंद के समर्थन में सड़क पर डटे रहे।

      इस मौके पर अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि इस काले कानून से गरीब की रोटी तिजोरी में बंद हो जायेगा।20 रुपये किलो मिलने वाला गेंहू 200 रुपये किलो मिलने लगेगा अर्थात सिर्फ़ एक प्रतिशत लोग ही जीवन जी पाएंगे।

      चंद्रमौली शर्मा ने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर बच्चों के लिए ऐसा कानून आएगा स्वपन में भी नहीं सोचा था।

      धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गुलामी की तरह संकेत करते हुए कहा कि आज संघर्ष नहीं करेंगे तो 1930 वाला जीवन हमारे अगले पीढ़ी को जीना पड़ेगा।

      कार्यक्रम में इंद्रजीत प्रसाद,रामईश्वर प्रसाद, अशोक प्रसाद, आंनदी प्रसाद, बिंदु प्रसाद, निरंजन पासवान आदि लोगों ने संबोधित किया।

      दूसरी ओर महागठबंधन के नेताओं ने नगरनौसा बस स्टैंड के पद एनएच 431 को जाम कर  भारत बंद का समर्थन करते हुए मोदी सरकार के किसान विरोधी,गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ तीन काले कृषि कानूनों एवं नया बिजली बिल 2020 की वापसी एमएसपी को कानूनी गारंटी करने किसान एवं गरीबों के सभी कर्जो की माफी।

      झूठे मुकदमों की वापसी श्रमिकों के काम के  8 घण्टे के बदले 12 करने के खिलाफ मजदूर विरोधी गुलामी के चार श्रम कोड की समाप्ति पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य तेलों दूसरी आवश्यक वस्तु जीवन संरक्षक दबाओ की बेहिसाब बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को अडानी अंबानी को सौंपने के खिलाफ भयंकर बेरोजगारी एवं शिक्षा स्वास्थ्य जैसी जनउपयोगी सेवाओं के कॉरपोरेटिव के खिलाफ भारत बंद किया गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

      इस मौके पर सी पी एम जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, केशव प्रसाद, विश्वानंद सिंह, कांति कुमारी, राम रती देवी, उमेश प्रसाद, जगदीश प्रसाद, धर्मानंद कुमार यादव, निरंजन पासवान, सहित सैकड़ों किसान मजदूर मौजूद थे।

       

      मौतः विवाहिता को जहर खिलाया, बुजूर्ग नदी में डूबा, महिला-युवक को करंट लगा
      ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में प्रखंड प्रमुख समेत 2 आरोपी दोषी करार, 29 को मिलेगी सजा
      रात अंधेरे कालाबाजारी में शामिल खाद दुकान का निबंधन रद्द, बीएओ-कॉर्डिनेटर को नोटिश
      समाज के एक प्रतिष्ठित धरोहर थे विजय कृष्ण : उपेंद्र कुशवाहा
      इसलामपुर में नामांकन के पहले दिन उमड़ी भीड़, 342 लोगों ने भरा पर्चा

       

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!