चुनावनालंदाहिलसा

यहाँ प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़ से चरमराई व्यवस्था, दूसरे दिन कुल 331 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा

इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरा दिन विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए भीड उमड़ पड़ी। कोरोना गाइड लाइन का धज्जियां उड़ी।

वहीं सड़कों पर लोगों के उमड़े जनसैलाव के साथ बैंडबाजे की अवाज बीच विधि-व्यवस्था बिल्कुल चरमराई दिखी।

Here the system creaked due to the crowd of candidates on the second day a total of 331 people filled the nomination formआज दूसरा दिन यहाँ कुल 331 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 59, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 65, सरपंच पद के लिए 61, पंच पद के लिए 146  लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जबकि पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल ने बताया कि वार्ड सदस्यों की नामांकन का प्रक्रिया चल रही है। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में मजिस्ट्रेड के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में संडा पंचायत से मुखिया पद के लिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चंचला कुमारी सिंहा, चंधारी पंचायत से विध्या देवी, वेश्वक पंचायत से चंचला देवी, पनहर पंचायत से सलमा खातुन, पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अर्चना सिंहा के अलावे मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पंच आदि प्रत्याशी शामिल हैं।

 

भारत बंद का नगरनौसा में दिखा व्यापक असर, रामघाट में भी उमड़े किसान
मौतः विवाहिता को जहर खिलाया, बुजूर्ग नदी में डूबा, महिला-युवक को करंट लगा
ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में प्रखंड प्रमुख समेत 2 आरोपी दोषी करार, 29 को मिलेगी सजा
रात अंधेरे कालाबाजारी में शामिल खाद दुकान का निबंधन रद्द, बीएओ-कॉर्डिनेटर को नोटिश
समाज के एक प्रतिष्ठित धरोहर थे विजय कृष्ण : उपेंद्र कुशवाहा

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker