Home नालंदा Big news: ACS  केके पाठक का छुट्टी में रहते फिर तबादला, जानें...

Big news: ACS  केके पाठक का छुट्टी में रहते फिर तबादला, जानें अब कहां भेजे गए

Big news: ACS KK Pathak transferred again while on leave, know where he has been sent now

नालंदा दर्पण डेस्क। Big news: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पद पर रहते एक माह की छुट्टी पर गए थे। इसी बीच उनका स्थानांतरण राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया गया। उन्हें एक जुलाई को इस विभाग में अपर मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करना था, लेकिन उन्होंने अपनी छुट्टी 3 जुलाई तक बढ़ा ली। अब इस दौरान छुट्टी पर रहते हुए उनका तबादला राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य पद पर कर दिया गया है। 

बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार श्री के के पाठक, भाप्रसे (1990) को विभागीय अधिसूचना संख्या-1/पी०- 1001/ 2024 द्वारा अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना से स्थानांतरित करते हुए अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना (सम्प्रति रुपान्तरित छुट्टी पर) के रूप में अधिसूचित किया गया है।

अब सहपठित विभागीय अधिसूचना संख्या-1/ पी0-1001 / 2024 में परिवर्तन करते हुए श्री पाठक को अध्यक्ष-सह- सदस्य राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है। छुट्टी से लौटने के उपरान्त श्री पाठक उक्त पद पर योगदान करेंगे। श्री पाठक महानिदेशक, बिपार्ड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत् रहेंगे।

वहीं श्री पाठक द्वारा अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के पद पर योगदान दिए जाने के उपरान्त श्री चैतन्य प्रसाद, भाप्रसे (1990) विकास आयुक्त, बिहार, अध्यक्ष-सह-सदस्य, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।

वहीं श्री दीपक कुमार सिंह, भाप्रसे (1992) अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

वहीं श्री कमलेश कुमार सिंह, भाप्रसे (2013) बन्दोबस्त पदाधिकारी, पूर्णिया को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, भू-अर्जन, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version