नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (Bihar Education Project Council) ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभिन) ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सभी स्कूलों की भौगोलिक जानकारी प्रविष्ट कराने का निर्देश दिया है।
प्रशासी पदाधिकारी समग्र शिक्षा ने लिखा है कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सभी सरकारी एवं सरकारी सहायताप्राप्त स्कूलों का भौगोलिक स्थिति की जानकारी क्रम संख्या 1 से 7 ( एक से सात ) तक माँगी गयी है।
इसके तहत स्कूल से जिला मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय की दूरी, स्कूल की श्रेणी, स्कूल के नजदीक पर्वत/ नदी / नहर / एनएच पहुँच योग्य सड़क आदी से संबंधित सूचना इस पोर्टल पर प्रविष्ट की जानी है।
इसकी जानकारी स्कूल स्तर से प्रधानाध्यापक के द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रविष्ट की जायेगी। इससे संबंधित प्रशिक्षण दिनांक 09.07.2024 को सभी जिले के DPM (ICT) Programmer, MIS प्रभारियों को VC के माध्यम से दिया जा चुका है।
विभागीय निदेशानुसार दिनांक 20.07.2024 तक सभी सरकारी एवं सरकारी सहायताप्राप्त विद्यालयों को इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण देते हुए सभी विद्यालयों का भौगोलिक स्थिति की जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रविष्ट कराना सुनिश्चित किया जाय।