Home खेल-कूद बिहारशरीफ हिरण्य पर्वत की गोद में फिटनेस और मनोरंजन का बना नया...

बिहारशरीफ हिरण्य पर्वत की गोद में फिटनेस और मनोरंजन का बना नया ठिकाना

Bihar Sharif has become a new destination for fitness and entertainment in the lap of Hiranya Parvat

Bihar Sharif has become a new destination for fitness and entertainment in the lap of Hiranya Parvat 1

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगरवासियों और पर्यटकों के लिए एक शानदार तोहफा तैयार हो गया है। हिरण्य पर्वत की हरी-भरी तलहटी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया अत्याधुनिक फिटनेस पार्क अब पूरी तरह तैयार है और इसे जल्द ही आम जनता के लिए खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

यह पार्क 900 मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे सेहत और मनोरंजन की थीम पर डिजाइन किया गया है। यहां फिजिकल एक्टिविटी के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जैसे वर्टिकल हिल क्लाइम्बिंग, जो इस पार्क का मुख्य आकर्षण है। वर्टिकल हिल क्लाइम्बिंग के माध्यम से लोग पहाड़ पर चढ़कर प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकेंगे।

इसके अलावा पार्क में आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। बच्चों के लिए एक खास चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है। यहां वे सुरक्षित तरीके से खेल सकेंगे। साथ ही कैफेटेरिया, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस पार्क की खूबसूरती और सुविधाएं लंबे समय तक बनी रहें, इसके लिए 10 साल तक के मेंटेनेंस की विशेष शर्तों के साथ इसका निर्माण कराया गया है। फिलहाल संचालन के लिए बंदोबस्ती की प्रक्रिया चल रही है और संवेदक को अंतिम टच देने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह में बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और पार्क शहरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा।

बहरहाल यह फिटनेस पार्क न केवल सेहतमंद जीवनशैली को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों को रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर शांति और सुकून के पल बिताने का अवसर भी प्रदान करेगा। हिरण्य पर्वत की तलहटी में यह पार्क एक अनूठा स्थान बनकर उभरेगा। यह फिटनेस, मनोरंजन और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श ठिकाना साबित होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version