Home नालंदा बिहारशरीफ नगर निगम का बड़े बकायेदारों की संपत्तियों कुर्क करने की तैयारी

बिहारशरीफ नगर निगम का बड़े बकायेदारों की संपत्तियों कुर्क करने की तैयारी

0
Biharsharif Municipal Corporation is preparing to confiscate the properties of big defaulters
Biharsharif Municipal Corporation is preparing to confiscate the properties of big defaulters

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। नगर निगम द्वारा जारी नोटिस में शहर के 72 प्रमुख बकायेदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे अपने बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम ने बकायेदारों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी समाप्त करने और उनके बैंक खातों को फ्रीज करने की योजना बनाई है।

नगर निगम के राजस्व अधिकारी के अनुसार इन 72 बकायेदारों में से 24 पर एक लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है। कुल मिलाकर इन बकायेदारों पर 122 लाख रुपये से अधिक का होल्डिंग टैक्स बकाया है। उसे वसूलने के लिए निगम ने यह सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।

नगर निगम द्वारा जारी बकायेदारों की सूची में सबसे अधिक बकाया 36.88 लाख रुपये भैंसासुर फल सब्जी कोल्ड स्टोरेज पर है। इसके बाद मथुरिया मोहल्ला निवासी हाफिज शर्फउद्दीन अहमद पर 8.85 लाख रुपये और रामचंद्रपुर दक्षिण निवासी प्रमोद कुमार पर 8.31 लाख रुपये का टैक्स बकाया है।

अन्य प्रमुख बकायेदारों में भैंसासुर फल सब्जी कोल्ड स्टोरेज, वीरेंद्र आम व जयप्रकाश (रामचंद्रपुर उत्तरी), गुलाम मियां बगैरह (सोहसराय अड्डा), मो. कमर आलम (भूसट्टा), सोगरा वक्फ स्टेट (किला), रामश्रृंगार सिंह (किला) सहित कई लोग शामिल हैं। नगर निगम के अनुसार ऐसे बड़े बकायेदारों के खिलाफ जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version