बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। नगर निगम द्वारा जारी नोटिस में शहर के 72 प्रमुख बकायेदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे अपने बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम ने बकायेदारों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी समाप्त करने और उनके बैंक खातों को फ्रीज करने की योजना बनाई है।
नगर निगम के राजस्व अधिकारी के अनुसार इन 72 बकायेदारों में से 24 पर एक लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है। कुल मिलाकर इन बकायेदारों पर 122 लाख रुपये से अधिक का होल्डिंग टैक्स बकाया है। उसे वसूलने के लिए निगम ने यह सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।
नगर निगम द्वारा जारी बकायेदारों की सूची में सबसे अधिक बकाया 36.88 लाख रुपये भैंसासुर फल सब्जी कोल्ड स्टोरेज पर है। इसके बाद मथुरिया मोहल्ला निवासी हाफिज शर्फउद्दीन अहमद पर 8.85 लाख रुपये और रामचंद्रपुर दक्षिण निवासी प्रमोद कुमार पर 8.31 लाख रुपये का टैक्स बकाया है।
अन्य प्रमुख बकायेदारों में भैंसासुर फल सब्जी कोल्ड स्टोरेज, वीरेंद्र आम व जयप्रकाश (रामचंद्रपुर उत्तरी), गुलाम मियां बगैरह (सोहसराय अड्डा), मो. कमर आलम (भूसट्टा), सोगरा वक्फ स्टेट (किला), रामश्रृंगार सिंह (किला) सहित कई लोग शामिल हैं। नगर निगम के अनुसार ऐसे बड़े बकायेदारों के खिलाफ जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- राजगीर के बंगालीपाड़ा में बड़ा कांड, पुलिस ने रेस्क्यू कर 79 बंधक युवाओं को छुड़ाया
- सभी सरकारी अस्पतालों में तत्काल रोगी कल्याण समिति गठित करने का आदेश
- इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, दिल्ली में हुई शादी, नालंदा में मिला धोखा, जांच में जुटी पुलिस
- बच्चों की पढ़ाई को कविता और खेल से जोड़ेगी सरकार
- बिहार सरकार ने जारी किए नए भूमि सर्वे निर्देश, जानें खतियान कितना जरूरी