अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      प्रखंड प्रमुख ने पंचायत समिति पद के लिए भरा पर्चा, पुनः जीत का भरोसा

      थरथरी (नालंदा दर्पण )। नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के सबसे युवा प्रखंड प्रमुख रह चुके अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बंटी ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा।

      इस मौके पर थरथरी प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख अभिषेक कुमार उर्फ बंटी ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है और मुझे विश्वास है कि पिछली बार प्रखंड प्रमुख रहते हुए थरथरी प्रखंड के क्षेत्रों के लिए जो विकास का कार्य किए है, उसे बेहतर करने लिए मतदाता फिर मौका देंगे।

      उन्होंने सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस के नियमों को बेहतर ढंग से पालन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के जनता से भी अपील है कि चेहरे पर मास्क लगाइए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए। खास कर अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें।

      उन्होंने कहा कि अगर हमारी जनता को तकलीफ होती है तो मुझे भी तकलीफ होती है। क्योंकि अगर आज मैं थरथरी प्रखंड का प्रमुख बना हूँ तो प्रखंड की जनता के आशीर्वाद से। पुनः विश्वास है कि पिछली बार की तरह इस बार भी थरथरी प्रखंड की जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

      देखिएः थरथरी पंचायत चुनाव प्रक्रिया की भेड़ियाधसान भीड़ में पुलिस-प्रशासन भी नंगा
      जाति-आय-आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में बढ़ी परेशानी, जेवर दुकान में लाखों की चोरी, ठनका से नुकसान
      सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण हिलसा नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई
      लक्षु बिगहा चुहुमुहान की रेल पटरी पर यूं हुई वीडियो एलबम के गानों की शूटिंग देखने को उमड़ी भीड़
      खबर का असरः नगर की सफाई करने खुद झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे कार्यपालक पदाधिकारी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!