Home खोज-खबर BPSC TRE-3 : अब सरकारी स्कूलों में महिला शिक्षकों का होगा बोलबाला,...

BPSC TRE-3 : अब सरकारी स्कूलों में महिला शिक्षकों का होगा बोलबाला, जानें कैसे

0
BPSC TRE-3: Now women teachers will dominate in government schools, know how

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की अध्यापकों की होने वाली नियुक्ति (BPSC TRE-3) में प्रारंभिक विद्यालयों में पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक महिला अभियर्थियों की बहाली होगी। क्योकिं महिला अभियर्थियों की नियुक्ति बैकलॉग पदों पर भी होगी।

बिहार में 1ली से 5वीं एवं 6ठी से 8वीं कक्षा के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति में महिला अभियर्थियों को 50 फीसदी आरक्षण है। तीसरे चरण में 1ली से 5वीं एवं 6ठी से 8वीं कक्षा के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर रोस्टर समाशोधन की काररवाई की जा रही है। इसके पहले चरण में 1 ली से 5वीं एवं दूसरे चरण में 6ठी से 8वीं कक्षा के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति हुई है।

तीसरे चरण में 1ली से 5वीं एवं 6ठी से 8वीं कक्षा के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति की कारवाई प्रक्रियाधीन है। इसमें महिला अभियर्थियों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप नियमानुसार बैकलॉग की गणना करते हुए रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश राज्य प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 31 जुलाई को ही दिये गये हैं। उसके आधार पर हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी में रिपोर्ट मांगे गये हैं। इसके लिए एक सप्ताह का समय जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया था। उसकी मियाद पूरी होने वाली है।

इसका मायने यह है कि तीसरे की होने वाली विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति 1ली से 5वीं एवं 6ठी से 8वीं कक्षा के विद्यालय अध्यापकों के जितने पद होंगे, उनमें 50 फीसदी पद तो महिला अभियर्थियों के लिए आरक्षित होंगे। इसके साथ ही मेरिट में आने वाली महिला अभियर्थियों को शामिल करें, तो 1 ली से 5वीं एवं 6ठी से 8वीं कक्षा में विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्त होने वाली महिला अभियर्थियों का प्रतिशत 50 फीसदी से पार होगा। इसके साथ ही महिला अभियर्थियों को बैकलॉग वाले पद मिलेंगे, सो अलग।

इस प्रकार आरक्षित 50 फीसदी पदों के अलावे अगर 10 फीसदी महिलाएं भी मेरिट में आयीं और 10 फीसदी पद भी बैकलॉग में मिले तो तीसरे चरण में 1ली से 5वीं एवं 6ठी से 8वीं कक्षा में विद्यालय अध्यापक के पदों पर होने वाली नियुक्ति में 70 फीसदी महिलाएं होंगी। तीसरे चरण में 1ली से 5वीं, 6ठी से 8वीं, 9वीं 10वीं एवं 11वीं-12वीं कक्षा के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 18 जुलाई से 22 जुलाई तक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा ली जा चुकी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version