अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      चिक्सौराः पैसे की लेन-देन को लेकर युवक की प्राइवेट पार्ट कूचकर निर्मम हत्या

      ** गांव के ही टुनटुन महतो को 9 महीने पहले 5 लाख रुपये उधार के तौर पर दिया था मृतक **

      करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। चिकसौरा थाना क्षेत्र के अमात गांव में पैसे की लेन-देन कि खातिर प्रयाग यादव के 28 वर्षीय पुत्र रमेश यादव की गला और प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या कर दी गई।

      खबरों के मुताबिक मृतक का भाई बसंत कुमार ने बताया कि उसका भाई रमेश यादव ट्रक ड्राइवर का काम करता था। गांव के ही टुनटुन महतो को 9 महीने पहले 5 लाख रुपये उधार के तौर पर दिए थे। पैसे मांगने पर टुनटुन महतो टालमटोल करने लगा।

      मंगलवार को भी पैसे मांगने टुनटुन महतो के पास उसका भाई गया हुआ था। जिसके बाद वह काफी देर तक घर नहीं आया। जब खोजबीन शुरू की गई तो रमेश की मोटरसाइकिल टुनटुन महतो के घर बाहर खड़ी थी। और सभी लोग लापता थे।

      काफी खोजबीन करने के बाद गांव के ही बेरथु खंधा से बीती शाम उसका शव बरामद हुआ। टुनटुन महतो और उसके सहयोगीयों ने उसके भाई की गला और प्राइवेट पार्ट को दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के बेरथु खंधा में फेंक फरार हो गया।

      चिकसौरा थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रसाद के अनुसार अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं। परिजन द्वारा पैसे की लेन-देन के खातिर हत्या की बात बताई जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!