“यह घटना ने न केवल पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी…
रहुई (नालंदा दर्पण)। बीती रात करीब 2 बजे रहुई थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार पर जानलेवा हमला हुआ। सोसन्दी गांव निवासी 35 वर्षीय अलखदेव पासवान को बाजार में गश्ती को दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद चौकीदार को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।
चौकीदार दिलीप पासवान के अनुसार ठंड बढ़ने की वजह से दोनों चौकीदार बाजार में आग जलाकर हाथ सेंक रहे थे। इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। पूछताछ करने पर वहां मौजूद लोग भागने लगे। तीन बदमाशों में से दो सकरी गली से फरार हो गए। जबकि तीसरा बदमाश खुद को घिरता देख गोली चला दी।
गोली अलखदेव पासवान के कान के नीचे लगी। जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। इस घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जख्मी चौकीदार को सदर अस्पताल भेजा। हालांकि गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया।
बिहारशरीफ सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल के अनुसार पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जिसे चौकीदारों ने विफल कर दिया।
डीएसपी के अनुसार रहुई बाजार में हाल के दिनों में चोरी और आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने रात में गश्त के लिए चौकीदारों की ड्यूटी लगाई थी। बाजार में नियमित रूप से पेट्रोलिंग गाड़ी भी गश्त करती है।
जख्मी अलखदेव पासवान के परिवार वाले भी पटना पहुंच गए हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विभिन्न सूत्रों से जानकारी जुटा रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
- अगहनी एतवारी: औंगारी धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भक्त परेशान
- सीएचओ फर्जीवाड़ा में शामिल सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी नालंदा का निकला
- प्रोत्साहन योजना: छात्र-छात्राओं के लिए 20 दिसंबर तक बड़ा सुनहरा मौका
- हिलसा-नूरसराय सड़क निर्माण को लेकर ₹139.99 करोड़ की परियोजना मंजूर
- सक्षमता पास शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू, जानें प्रखंडवार शेड्यूल