Home पटना सीएचओ फर्जीवाड़ा में शामिल सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी नालंदा का निकला

सीएचओ फर्जीवाड़ा में शामिल सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी नालंदा का निकला

0
The mastermind of the solver gang involved in CHO fraud also turned out to be from Nalanda
The mastermind of the solver gang involved in CHO fraud also turned out to be from Nalanda

{यह पूरा सीएचओ फर्जीवाड़ा न केवल बिहार में सरकारी भर्ती परीक्षाओं की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि संगठित आपराधिक नेटवर्क के तकनीकी ज्ञान का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई चुनौतियों को रेखांकित करता है…}

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार स्वास्थ्य विभाग की कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने राजधानी पटना के कुम्हरार भागवत नगर में स्थित एक फ्लैट में सॉल्वर गैंग के हाईटेक कमांड सेंटर का खुलासा किया है। इस सेंटर को नालंदा के रविभूषण पिता चंद्रभूषण प्रसाद ने किराए पर लेकर ऑपरेट किया था।

गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर परीक्षा में धांधली की। सेंटर से 60 से अधिक कंप्यूटर वर्कस्टेशन्स, प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, लैपटॉप, टैबलेट, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, नकली दस्तावेज़, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और 1.85 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

जानें कैसे चल रहा था फर्जीवाड़ा? गिरोह ने एमी एडमिन जैसे रिमोट एक्सेस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर परीक्षा केंद्रों के कंप्यूटरों पर नियंत्रण प्राप्त किया। इसके लिए परीक्षा से एक-दो दिन पहले प्रॉक्सी सर्वर्स को परीक्षा केंद्रों के होम नेटवर्क से जोड़ा गया। जिसमें स्थानीय स्टाफ की मिलीभगत शामिल थी। इस प्रक्रिया से पटना के कई ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के कंप्यूटरों पर प्रश्नपत्र हल किए जा रहे थे।

गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि प्रत्येक परीक्षार्थी से पास कराने के एवज में चार से पांच लाख रुपये तक की वसूली की गई थी। एडवांस में आधी रकम ली जाती थी, जबकि शेष राशि परिणाम आने के बाद देने की शर्त थी।

रविभूषण बना मास्टरमाइंडः इओयू की जांच में रविभूषण को इस संगठित गैंग का सरगना माना गया है। भागवत नगर स्थित फ्लैट को भी उसने किराए पर लिया था। फर्जीवाड़े के संचालन के लिए यह जगह कमांड सेंटर के रूप में प्रयोग हो रही थी।

अब तक 9 गिरफ्तार, छापेमारी जारीः इस फर्जीवाड़े में शामिल 9 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के आधार पर रविभूषण और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि पटना के 12 परीक्षा केंद्रों को सील कर उनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version