बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज बिहार के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार बिहारशरीफ में एक बैठक के दौरान बेहोश हुए हरनौत जदयू विधायक एवं पूर्व मंत्री हरनारायण सिंह को देखने पटना मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे औऱ उनकी तबियत का हालचाल लिया।
दरअसल नालंदा जिलाधिकारी की ओर से सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय में आयोजित की गई थी और बैठक में शामिल होने के लिए हरनौत विधानसभा के विधायक हरिनारायण सिंह पहुंचे थे और सभागार में प्रवेश करते ही वे लड़खड़ाकर गिर पड़े थे। इसके बाद समीक्षात्मक बैठक को रद्द कर दिया गया था।
- स्कूल निरीक्षण को लेकर ACS सिद्धार्थ का कड़ा रुख, लापरवाह निरीक्षी पदाधिकारी होंगे बर्खास्त
- Transmission line maintenance: 6-7 जुलाई को नालंदा के इन अंचलों में नहीं रहेगी बिजली
- Jal Jeevan Hariyali Abhiyan: मनरेगा से हिलसा के 15 पंचायतों में लगेंगे 33 हजार पौधे
- Review meeting: मुद्रा योजना को लेकर बैंकों पर नाराज हुए नालंदा डीएम
- 2 juvenile delinquents detained: जीवन दीप पब्लिक स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म