Home भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का धरना, बेंच-डेस्क घोटाले की जांच की मांग

भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का धरना, बेंच-डेस्क घोटाले की जांच की मांग

Congress's dharna against corruption, demand for investigation of bench-desk scam
Congress's dharna against corruption, demand for investigation of bench-desk scam

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष असगर भारती की अगुवाई में शिक्षा विभाग में हुए कथित बेंच-डेस्क खरीद घोटाले के खिलाफ एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरने का संचालन कांग्रेस नेता राजीव कुमार मुन्ना ने किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय असंगठित कामगार यूनियन के प्रदेश प्रभारी विवेक यादव सहित कई प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे। नेताओं ने इस घोटाले पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य दोषी कर्मियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने जोर देकर कहा कि इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराई जाए ताकि असली दोषियों का पर्दाफाश हो सके।

नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि बिना विभागीय अनुमति के 200 से अधिक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर पैसे के बल पर प्रोन्नति दी गई है। उन्होंने इस प्रमोशन को रद्द करने और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बेंच-डेस्क सप्लाई से जुड़ी एजेंसियों के बैंक खातों, जीएसटी और अन्य दस्तावेजों की जांच होनी चाहिए। जिससे घोटाले का असली चेहरा सामने आ सके। इस संबंध में बिहार थाना कांड संख्या-179/25 की जांच भी निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई से कराने की मांग उठाई गई है।

धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के गृह जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना रिश्वत के सरकारी दफ्तरों में कोई काम संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के संदेश के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प ले चुके हैं और इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।

धरने के समापन के बाद कांग्रेस नेताओं ने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सौंपा।

इस धरने में कांग्रेस के नरेश प्रसाद अकेला, मो. हैदर आलम, किशोर कुमार, शशिभूषण पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेकानंद पासवान, नंदु पासवान, कृष्णा दास, सरफराज मलिक, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, हाफिज महताब रंधीर रंजन मंटू, रवि गोल्डेन, इमरान जवान, नील कुमार, भूप सिंह, संजय सिंह, सुमन कुमार, विभा कुमार, श्रीमती संजु पांडेय, नवीन कुमार, विवेक भाव सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version