Home नगरनौसा मनरेगा योजना के तहत प्रखंड के 4 पंचायतों में खेल मैदान का...

मनरेगा योजना के तहत प्रखंड के 4 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू

0
Construction work of playground started in 4 panchayats of the block under MNREGA scheme
Construction work of playground started in 4 panchayats of the block under MNREGA scheme

मनरेगा योजना के तहत ऐसे खेल मैदान न केवल बच्चों और युवाओं को खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे, बल्कि पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को भी उपयोगी बनाएगा। बशर्ते कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार न बरती जाए

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। यह पहल न केवल खेलकूद को बढ़ावा देगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी।

नगरनौसा प्रखंड के काछियावां पंचायत अंतर्गत भोभी गांव स्थित नारी ज्ञान भारती संस्कृत विद्यालय में खेल मैदान निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। इस आधुनिक खेल मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन जैसी खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी (पीओ) सैयद आमिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि काछियावां, भुतहाखार, नगरनौसा और अरियावां पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण युवाओं और बच्चों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

पंचायत तकनीकी सहायक दिनेश प्रसाद  के अनुसार यह खेल मैदान न केवल युवाओं के खेल कौशल को निखारेगा, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा’।

कनीय अभियंता (मनरेगा) राजीव रंजन ने कहा कि खेल मैदान के निर्माण से क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को शारीरिक गतिविधियों के लिए बेहतर मंच मिलेगा। वहीं मनरेगा योजना के अंतर्गत इस परियोजना से न केवल युवाओं को खेल के बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version