Home अस्थावां ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की बहाली शुरु, जानें पूरी प्रक्रिया

ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की बहाली शुरु, जानें पूरी प्रक्रिया

0
Recruitment of Gram Kachhari Secretary and Justice Friend, know the complete process
Recruitment of Gram Kachhari Secretary and Justice Friend, know the complete process

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र के खाली पदों को भरने के लिए बहाली प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। पंचायत राज विभाग के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया आगामी 15 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 29 जनवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कहां-कहां हैं रिक्त पद? प्रखंड के सात पंचायतों- ओनदा, मालती कटहरी, जियर, अमावा, डुमरावां और उगावां में ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र के पद रिक्त हैं। इन पदों पर बहाली से पंचायतों की न्यायिक और प्रशासनिक कार्यक्षमता को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है।

आवेदन प्रक्रियाः आवेदन केवल पंचायत राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू होकर 29 जनवरी 2025 को समाप्त होगी। आवेदकों को आवेदन पत्र भरने के साथ आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे।

महत्वपूर्ण दिशानिर्देशः आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिनके पास पंचायत प्रशासन और न्यायिक कार्यों का अनुभव हो।

दरअसल ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र के पद पंचायत स्तर पर न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन पदों पर बहाली से ग्राम स्तर पर न्याय व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपनी तैयारी पूरी करें और विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए पंचायत राज विभाग की वेबसाइट पर अपडेट्स देखते रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version