हिलसा (नालंदा दर्पण)। फतुहा-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता हाल्ट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब पुलिसकर्मियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर यात्री शेड से जा टकराई। इस हादसे में दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनमें अधिकांश महिला सिपाही शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पर सवार पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर में ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और कामता हाल्ट के पास यात्री शेड से टकरा गई।
हादसे में घायल पुलिसकर्मियों में कोमल कुमारी, दीप सिंह, अंशिका कुमारी, मणिकांत कुमार, रीता कुमारी, स्वाति कुमारी, नमिता कुमारी समेत अन्य शामिल हैं। इन सभी को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद हिलसा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और बस में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से बस अनियंत्रित हुई। घटना ने सुरक्षा मानकों और लंबी ड्यूटी के बाद ड्राइवरों की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हादसे के बाद पुलिस विभाग ने संबंधित अधिकारियों को घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल पुलिसकर्मियों की हरसंभव मदद सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है।
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत