Home चिकसौरा हत्या कर नदी में फेंकी लाश, मुआवजा को लेकर हिलसा-चिकसौरा रोड जाम

हत्या कर नदी में फेंकी लाश, मुआवजा को लेकर हिलसा-चिकसौरा रोड जाम

0

हिलसा (नालंदा दर्पण)। स्थानीय थाना पुलिस ने आज अहले सुबह हिलसा थाना के पेदापुर गांव के पास काबा पुल नदी से एक व्यक्ति की लाश वरामद मिली है, जिसकी शिनाख्त चमर बिगहा गांव निवासी दिनेश रविदास में हुई है।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हिलसा-चिकसौरा मार्ग पर रखकर उसे जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश रविदास की कहीं अन्यत्र हत्या कर पेंदापुर गांव के पास नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version