Home नगरनौसा हिलसा उप कारा में बंद नगरनौसा के कैदी की मौत, परिजनों का...

हिलसा उप कारा में बंद नगरनौसा के कैदी की मौत, परिजनों का हंगामा, जाँच में जुटी पुलिस

0

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा उप कारा में बंद नगरनौसा थाना के दमोदरपुर बल्धा गांव निवासी 65 वर्षीय टुन्ना पासवान नामक कैदी की स्थानीय सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

Death of a prisoner of Nagarnausa lodged in Hilsa sub jail uproar of family members police engaged in investigation 2बताया जाता है कि टुन्ना पासवान ने बैंक से कर्ज लिया था और समय पर नहीं चुकाने पर बैंक ने नगरनौसा थाना में भादवि की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। उसी मामले में पुलिस ने पकड़ कर टुन्ना पासवान को जेल भेज दिया था।

पिछले एक सप्ताह से जेल में बंद टुन्ना पासवान की तबियत खराब चल रही थी। पिछले बुधवार को जेल प्रशासन ने उन्हें ईलाज के लिए स्थानीय स्दर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ आज सुबह उनकी मौत हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन महकमा में हड़कंप मच गई है। परिजनों ने जेल-अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मौत मामले की जाँच में जुटी है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version