Home नालंदा हिलसा क्षेत्र में बढ़ा नशा का कारोबार, बच्चे किशोर कर रहे चोरी...

हिलसा क्षेत्र में बढ़ा नशा का कारोबार, बच्चे किशोर कर रहे चोरी चकारी

0
Drug trade increased in Hilsa area, children and teenagers are stealing

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे ब्राउन शुगर, ड्रग्स एवं अन्य प्रकार की घातक नशीली वस्तुओं पर अंकुश के लिए प्रशासन और नागरिकों की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (DSP) सुमित कुमार भी मौजूद थे।

इस बैठक में सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के अलावा शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक कार्यकर्ता चिकित्सक एवं वैसे दर्जनों अभिभावकों ने हिस्सा लिया, जिनके बच्चे हाल के दिनों में ब्राउन शुगर, नशीले इंजेक्शन, स्मैक या फिर अन्य तरह की नशीली वस्तुओं का बुरी तरह शिकार हुए हैं।

इस बैठक में मूल समस्या उभरकर सामने आई कि इन दिनों तेज़ी से नशे की गिरफ़्त में आने वाले किशोर, बच्चे एवं युवकों की संख्या बढ़ी है। शहर के एकांत जगहों पर झुण्ड में बैठे लड़कों के बीच विक्रेता शुरू में तो मुफ्त बांटता है। लेकिन जब आदत लग जाती है तो मोटी रक्कम वसूल करता है। मां बाप से पैसे नहीं मिलने पर नशाखोर चोरी-छिनतई जैसी 1- घटना को अंजाम दे रहा है। इससे न केवल घर बर्बाद हो रहा है, बल्कि अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। इसीलिए बिना समय गवाए तत्काल टास्क फ़ोर्स गठित किया जाए और नियमित धर पकड़ अभियान चलाकर नशाखोरी पर अंकुश लगाया जाए।

इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि अनुमंडल प्रशासन इस विषय को लेकर बेहद गम्भीर है और जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आएगा। पुलिस विभाग को इसके लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा शहर के गणमान्य लोगों से भी जागरुकता अभियान चलाकर नशा विरोधी मुहिम को तेज करने पर बल दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version