Home करायपरशुराय करायपरसुराय थाना पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश कर आरोपी को...

करायपरसुराय थाना पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ा

0
Karaipersurai police exposed a mini gun factory and arrested the accused
Karaipersurai police exposed a mini gun factory and arrested the accused

हिलसा (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय थाना पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्णा बिंद पिता स्वर्गीय देवलाल बिंद अपने निजी घर में हथियार निर्माण और बिक्री का अवैध कार्य कर रहा था।

हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 11:10 बजे करायपरसुराय थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम अगारपर निवासी कृष्णा बिंद अपने घर में हथियार बना और बेच रहा है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए करायपरसुराय पुलिस ने रणनीतिक घेराबंदी की और आरोपी के घर पर छापा मारा।

पुलिस ने आरोपी को हथियार बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा और छापेमारी के दौरान लोहे और लकड़ी से बना एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, हथियार बनाने के उपकरण, 10,000 रुपये नगद सामान बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपी ने हथियार बनाने और बेचने की बात कबूल की। यह भी खुलासा हुआ कि वह पहले भी इसी तरह के आरोपों में जेल जा चुका है। करायपरसुराय थाना में आरोपी के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ करायपरसुराय थाना कांड संख्या 225/24 के तहत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की दिशा में काम कर रही है।

इस सफल कार्रवाई में करायपरसुराय थाना और चिकसौरा थाना के सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे। टीम का नेतृत्व पुअनि अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष करायपरसुराय थाना ने किया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। क्योंकि इस तरह के मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने में सहायक होती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version