बहस के दौरान अचानक कट्टा निकाला और मार दी गोली, हत्यारोपी गिरफ्तार

During the argument he suddenly took out a gun and shot him, the accused of murder has been arrested
During the argument he suddenly took out a gun and shot him, the accused of murder has been arrested

हिलसा (नालंदा दर्पण)। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव में होली की पूर्व संध्या पर बदमाशों ने 58 वर्षीय दयानंद प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

परिजनों के अनुसार दयानंद प्रसाद होलिका दहन के कुछ ही समय पहले अपने दालान पर बैठकर होली के पकवान खा रहे थे। उसी समय पड़ोसी देवशरण प्रसाद अपने चार अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। बहस के दौरान देवशरण प्रसाद ने अचानक कट्टा निकाला और दयानंद प्रसाद पर गोली चला दी। गोली दयानंद के दाहिने कंधे में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

गोलियों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायल दयानंद प्रसाद को इलाज के लिए फौरन एकंगरसराय के अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एकंगरसराय थाना पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवशरण प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। जिससे यह मामला और भी गंभीर हो जाता है।

हालांकि  हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पड़ोसियों के बीच पहले से चली आ रही किसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं घटना के पीछे कोई अन्य आपराधिक मंशा तो नहीं है।

बहरहाल, इस सनसनीखेज घटना के बाद खरजम्मा गांव और उसके आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और इस अप्रत्याशित हत्या के पीछे के कारणों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.