बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ प्रखंड के चार विद्यालयों के 12 शिक्षकों पर ई-शिक्षाकोष ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितताओं के चलते शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। डीपीओ (स्थापना) आनंद शंकर द्वारा इन शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। फिलहाल इन सभी शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है।
शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा, प्राथमिक विद्यालय पेड़का, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आशानगर और बाल विद्या कुंज मध्य विद्यालय सोहडीह के शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस की समीक्षा में कई अनियमितताएं उजागर हुईं।
जांच में पाया गया कि कुछ शिक्षक विद्यालय के बाहर गाड़ी में बैठकर या अन्य स्थानों से उपस्थिति दर्ज कर रहे थे। कई शिक्षकों ने ई-शिक्षाकोष मोबाइल ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की। कुछ शिक्षक तय समय से पहले ही विद्यालय छोड़ देते थे। लेकिन मार्क आउट उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे थे। इमेज कैप्चरिंग की अनिवार्य प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
शिक्षा विभाग ने इन गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए 12 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। डीपीओ स्थापना ने स्पष्ट किया कि यदि शिक्षक संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शोकॉज नोटिस पाने वाले शिक्षकों में मंजु कुमारी सिन्हा (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), दिवाकर कुमार वर्मा (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), सुजाता कुमारी (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), रेखा कुमारी (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), सुधा कुमारी (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), अंजली कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय आशानगर), संजु राय (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), शकुंतला कुमारी (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), पंकज कुमार (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), मो. शाहजहां (शीतला प्लस टू उच्च विद्यालय मघड़ा), रीमा कुमारी (प्राथमिक विद्यालय पेड़का), नवीन कुमार (बाल विद्या कुंज मध्य विद्यालय सोहडीह) शामिल हैं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना आनंद शंकर ने सभी शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में विभाग आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि ई-शिक्षाकोष के तहत ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी शिक्षकों को तय समय पर उपस्थिति दर्ज करनी होगी। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स