Home शिक्षा नियोजनः विशेष रोजगार मेला में इन 52 दिव्यांगजनों का हुआ चयन

नियोजनः विशेष रोजगार मेला में इन 52 दिव्यांगजनों का हुआ चयन

0
Employment 52 disabled people selected in special employment fair
Employment 52 disabled people selected in special employment fair

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला नियोजनालय ने दिव्यांगजनों के लिए आयोजित एक विशेष रोजगार मेला में कुल 378 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस मेला में 267 आवेदनों को स्वीकार किया गया और 52 दिव्यांगजनों का चयन प्रारंभिक रूप से रोजगार के लिए किया गया। यह आयोजन न सिर्फ दिव्यांगजनों को रोजगार की दिशा में एक कदम और बढ़ाता है, बल्कि समाज में उनके अधिकारों को भी सम्मानित करता है।

इस मेले का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी ने किया और कहा कि यह मेला दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें मार्गदर्शन भी देगा। इस मेला में सात निजी क्षेत्र के नियोजक शामिल हुए, जो विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार की पेशकश कर रहे थे।

नालंदा जिला नियोजनालय के सभी कर्मचारी और अन्य संबंधित अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। जिनमें निम्न वर्गीय लिपिक, यंग प्रोफेशनल नालंदा, जिला स्कील एक्सपर्ट और जिला नियोजनालय के सभी कर्मी शामिल थे।

यह आयोजन श्रम संसाधन विभाग के तहत वर्ष 2024-25 के दौरान दिव्यांगजनों के लिए आयोजित किए गए विशेष रोजगार एवं मार्गदर्शन मेला का हिस्सा था। इस मेला से दिव्यांगजन समुदाय के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और उनकी आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version