बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि रतनपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय नवल प्रसाद और उनकी 60 वर्षीय पत्नी श्यामकुरी देवी अपने घर पर सो रहे थे।
इसी दौरान रहूई थाना क्षेत्र के इतासंग गांव के मुकेश कुमार और उनके साथियों ने घर में घुसकर उनके साथ लाठी-डंडों से मार पीट करनी शुरू कर दी। जिससे वे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इस संबंध में जख्मी दंपति के द्वारा नूरसराय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार परआगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- पर्यटन सूचना केंद्र राजगीर में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन
- उपविकास आयुक्त ने परवलपुर में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक
- परवलपुर प्रखंड में नालंदा जिला प्रशासन का पहला जनसंवाद कार्यक्रम
- अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ईंट भठ्ठा संचालक के सारे हत्यारोपी
- प्राथमिक कृषि शाखा समिति में 4 करोड़ का घोटाला, पीड़ितों ने डीएम को घेरा